Aurangabad : विभिन्न मांगों को ले CPIML ने किया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन

Obra(Auranagabad)(Liveindianews18)। भाकपा माले (CPIML) के राज्यव्यापी आह्वान पर पार्टी की ओबरा इकाई, खेत मजदूर सभा एवं स्वयं सहायता समूह संघ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से यहां जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम एवं प्रखंड सचिव दुखन राम ने किया। प्रदर्शनकारी जुलूस के शक्ल में ओबरा उच्च विद्यालय से निकले और एनएच-139 से होते प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारा लगाते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम।
प्रदर्शन को संबोधित करते पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम।

इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों की मांगों में-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का लोन माफ करने, समूह की महिलाओं से जबरन लोन की वसूली पर रोक लगाने, कोरोना महामारी को लेकर किये गये लॉकडाउन के दौरान की सभी की बिजली बिल माफ् करने, खुदवा पंचायत के बौद्ध बिगहा के महादलित परिवारों के अनियमित बिजली बिल को माफ् करने, जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10 हजार का वेतन देने एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग शामिल है। प्रदशर्न में प्रेम राम, दिनेश राम, मोहन राम, जयहिंता देवी, रेशम देवी, ललन भुइयां एवं लक्ष्मी देवी आदि दर्जनों महिलाएं शामिल रही।