औरंगाबाद में भाकपा माले का दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आरंभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के यमुनानगर में बुधवार से भाकपा माले का दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया है।

पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम ने बताया कि शिविर में जिला कमिटी के अलावा कुछ प्रमुख कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं प्रशिक्षण का समापा 3 अगस्त को शाम 4.00 बजे होगा शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह प्रशिक्षण दे रहे है। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और देश पर बढ़ते फासीवादी हमले पर विचार विमर्श किया गया।प्रशिक्षण में राजाराम सिंह ने कहा कि आज देश में फासीवाद हमले तेज हुए हैं। लोकतंत्र व संविधान खतरे में है। गरीबों दलितों पर सामुहिक जुल्म अत्याचार काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं। आज दलित, आदिवासी व महिलाओं को सरेआम नंगा कर जश्न मनाया जा रहा है दलितों के मुंह पर पेशाब कर अपने को बाहुबली साबित किया जा रहा है। इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही खास व महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसी घृणित व दबंग मानसिकता रखने वाले लोगों को वोट की जबरदस्त चोट देने की तैयारी करनी होगी।

वही जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जिले भर के सभी बूथों पर बूथ कमिटी गठन की तैयारी में दो माह पहले से ही जुटे हुए हैं। जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अधिकतर बुथों पर बूथ कमिटी बना ली गई है तथा उस कमिटी में अधिकतर छात्र, नौजवान, युवा पीढ़ी शामिल हैं।केंद्र सरकार के छात्र, युवा नौजवान, किसान, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश की जनता में भारी आक्रोश है। जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।