भाकपा माले का दो दिवसीय 12वां जिला सम्मेलन 14-15 फरवरी को, तैयारी तेज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाकपा माले की औरंगाबाद जिला इकाई का दो दिवसीय 12वां जिला सम्मेलन आगामी 14-15 फरवरी को हसपुरा स्थित गौतम बुद्ध टाउन हॉल में संपन्न होगा। पार्टी द्वारा सम्मेलन की तैयारी तेज कर दी गई है।

पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जिला सम्मेलन के पूर्व जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 5 जनवरी से सभी प्रखंडों में सम्मेलन शुरु होगा और सम्मेलन के प्रतिनिधि केे चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। गोह प्रखंड के लिए नामांकन की तिथि 15 से 17 जनवरी तथा नामांकन की जांच एवं नाम वापसी 18 जनवरी, मतदान की तिथि तथा प्रतिनिधि के चुनाव 22 जनवरी को होगा। वही ओबरा प्रखंड का नामांकन 18 से 20 जनवरी, नाम वापसी एवं जांच 21 जनवरी व मतदान की तिथि एवं प्रतिनिधि का चुनाव 24 जनवरी किया जाना है। हसपुरा प्रखंड में 19 एवं 20 जनवरी नामांकन की तिथि तथा नाम वापसी एवं जांच 21 जनवरी व मतदान तथा प्रतिनिधि का चुनाव 25 जनवरी को किया जाना है जबकि कुटुम्बा प्रखंड का 20 से 22 जनवरी का नामांकन एवं नाम वापसी तथा नामांकन की जांच 23 जनवरी मतदान की तिथि तथा प्रतिनिधि का चुनाव 27 जनवरी को किया जाना है।

इसी तरह दाउदनगर शहर में 20 एवं 22 जनवरी को नामांकन, 23 जनवरी को नाम वापसी तथा जांच व 28 जनवरी को मतदान तथा प्रतिनिधि का चुनाव कराने की तिथि निर्धारित की गई है। दाउदनगर ग्रामीण 20 एवं 22 जनवरी को नामांकन की तिथि, नाम वापसी एवं जांच 23 जनवरी, मतदान की तिथि तथा प्रतिनिधि का चुनाव 30 जनवरी को किया जाना है। जिला सचिव ने बताया कि जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर तरीके से जिला सम्मेलन कराया जाएगा। उन्होंने पार्टी के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सम्मेलन के पूर्व सभी सदस्य अपना-अपना सदस्यता नवीकरण अवश्य कराना सुनिश्चित करें। कहा कि ब्रांच गठन तथा पूर्ण पुर्नगठन लोकल सम्मेलन करते हुए प्रखंड सम्मेलन तथा जिला सम्मेलन आयोजित किया जाना है। इसके बाद राज्य सम्मेलन हेतु प्रतिनिधियों का चयन मतदान द्वारा किया जाना है। प्रेसवार्ता में किसान महासभा के सदस्य सत्येंद्र सिंह, दाउदनगर के टाउन सचिव बिरजू चैधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।