भाकपा माले ने औरंगाबाद नप से उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नगरपालिका चुनाव-2022 दलीय आधार पर नही हो रहा है। औरंगाबाद जिले के किसी नगर निकाय के लिए किसी भी दल ने प्रत्याशी नही उतारा है। हालांकि कई दलो के नेता चुनाव मैदान में है। इसके बावजूद भाकपा माले ने शुक्रवार को यहां पार्टी के जिला कार्यालय में जिला सचिव मुनारिक राम की अध्यक्षता में बैठक कर पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा की।

बैठक में पार्टी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि औरंगाबाद नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद के लिए रहमत हुसैन भाकपा माले के समर्थित उमीदवार होंगे। इनकी जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी पार्टी सदस्य व समर्थक चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत के साथ लगेंगे। पार्टी ने कहा है कि रहमत की जीत सदियों से उपेक्षित गरीब गुरबों, छात्र नौजवानों एवं गरीब व्यवसायियों की जीत होगी।

बैठक में प्रत्याशी के अलावा जिला कार्यालय सचिव नारायण राम, आइसा के छात्र नेता योगेंद्र कुमार, नारायण चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, मनोज कुमार साव, शाहनवाज आलम, शामिल हुसैन मो. सोनू, मोख्तार आलम एवं करमु पासवान उपस्थित थे।