शेखुपरा (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। शेखपुरा में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर सीपीआई ने राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया। आंदोलनकारी सीपीआई नेता लगभग आधे घंटे से अधिक रेल की पटरियों पर बैठे रहे। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रेन को भी सीपीआई नेताओं ने रोके रखा। आंदोलन का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान आंदोलनकारी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तीनों की कृषि कानून को रद्द करो, किसान नेताओं पर से फर्जी मुकदमें वापस लो, एमएसपी की गारंटी करो के नारे आंदोलनकारी लगा रहे थे। जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का भला नहीं कर सकती तो कम से कम उनको उनके हाल पर तो छोड़ दे। तीनों कृषि कानूनों से देश में खेती-किसानी बरबाद हो जाएगी। सरकार को तीनों को कानूनों को रद्द करना होगा।
आंदोलन में पहुंचे सीपीआई के राज्य के नेता व ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के महासचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि आज देशभर में किसान संगठनों के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन चल रहा है। बिहार के सभी जिले में आज किसान संगठन रेल के पटरियों पर बैठे हैं। सरकार को एमएसपी की गारंटी देनी होगी। किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेना होगा। आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान शामिल थे। इधर ट्रेन रोकने की सूचना मिलते हीं आरपीएफ ने किसान नेताओं को समझा-बुझाकर पटरी से हटया। जिसके बाद रेल का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।