पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला परिषद (Communist Party of India) की विस्तारित बैठक पटना जिला के वरिष्ठ नेता कामरेड मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा 24वें राज्य सम्मेलन एवं महाधिवेशन की रिपोर्टिंग थी। बैठक की शुरुआत में सबसे पहले जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार के द्वारा ऐजेंडा पेश किया और उसके बाद कॉमरेड केदारनाथ पांडेय अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व अन्य साथियों के प्रति दो मिनट का मौन रखने का शोक प्रस्ताव का. सत्येंद्र कुमार के द्वारा रखा गया।

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में संपन्न पार्टी के 24वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की रिपोर्टिंग पार्टी केंद्रीय शिक्षा विभाग के सचिव व पार्टी स्कूल के प्राचार्य कामरेड अनिल राजीमवाले के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने विस्तार से आकर्षक व उत्साहवर्धक सम्मेलन के हर पक्ष को रखा। बताया कि कई लाखों की शानदार रैली के साथ प्रारंभ हुए महाधिवेशन में महिलाओं व युवाओं की भागेदारी ने पार्टी के सभी प्रतिनिधियों में नया जोश भर दिया। उसके बाद राजनीतिक, सांगठनिक एवं राजनीतिक समीक्षा प्रतिवेदन पार्टी नेता का. डी. राजा, का. अतुल अंजान एवं का. कांगो के द्वारा पेश किया गया। जिस पर 84 लोगों ने बहस में हिस्सा लिया।
28 राज्यों से कुल 872 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय राजनीति की गंभीर विश्लेषण किया। जिसमें वैश्विक पूंजीवादी संकट और वित्तीय पूंजीवाद से दुनिया में उभरे युद्ध तथा देश में हो रहे संसाधनों की लूट, संविधान, लोकतंत्र पर हो रहे हमले, सांप्रदायिक फासीवाद पर गंभीरता से चर्चा हुई। जिसमें पार्टी ने वित्तीय पूंजीवाद व सांप्रदायिक फासीवाद से निर्णायक संघर्ष के लिए वाम- जनवादी विकल्प बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति 2022 के खिलाफ व सभी के लिए समान शिक्षा, स्वास्थ्य के सार्वजानिकरण, सभी को रोजगार वाली भगतसिंह राष्ट्रीय रोजगार कानून बनाने सहित कुल चालीस प्रस्ताव पास हुए। अधिवेशन को 16 देशों के 17 प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया।
24वां राज्य सम्मेलन जो बांका के धोरैया में हुआ था उसका रिपोर्टिंग पार्टी राज्य सचिवमंडल सदस्य का. जानकी पासवान ने विस्तार से किया। जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सम्मेलन बहुत ही ऐतिहासिक व उत्साहवर्धक रहा। सम्मेलन में कुल 586 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
आज की बैठक में रिपोर्टिंग के अलावा 26 नवम्बर को किसान आंदोलन के दूसरी वर्षी आयोजित करने, सदस्यता नवीनीकरण करने आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व जिला सचिव का. रामलला सिंह, का. वषिष्ठ कुमार, का. राजकुमार सिंह, का. प्रमोदनंदन, का. देवरत्न प्रसाद, का. गजनफर नवाब, का. कौशलेंद्र वर्मा, का. मदन वर्मा, का. भूषण पांडे, का. भोला शर्मा, का. राजू प्रसाद आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)