रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के रानी ब्रज राज उच्च विद्यालय में कोरोना के तीसरे फेज को लेकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दिया गया।
शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद एवं बीसीएम सन्नी कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डॉ. अरविंद ने बताया कि ओमिक्रोन को देखते हुये 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण दिया जाएगा। सोमवार को आरबीआर उच्च विदयालय में शुभारंभ कर दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को टीका दिया गया।
साथ ही मास्क लगाने, खाना खाने से पहले हाथ धोकर खाएं, सैनिटाइजर का हमेशा प्रयोग करने, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये जागरूक किया गया। बीडीओ एवं सीओ ने बताया कि कोरोना के तीसरे फेज को लेकर 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दिया जा रहा हैं। अधिक से अधिक जागरूक करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन जरूर लगवा ले। इस मौके पर डॉ. एम जावेद, डॉ मनोज शर्मा, एएनएम रेनू कुमारी, मुमताज आलम, एमएलडी विकास कुमार, शिक्षक अरुण कुमार, अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार दिवाकर, कुमार अवनीश, संजीव कुमार, अजित कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, यशवंत कुमार, राजेश कुमार, मनमोहन राय, मो.मुर्तुजा, समरेंद्र कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, धीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार, लाइब्रेरियन सत्येंद्र प्रसाद एवं मालती कुमारी उपस्थित थे।