फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पुलिस लाइन में बना कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, डीएम-एसपी ने लगवाया टीका

औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु चरणबद्व टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण हेतु औरंगाबाद के पुलिस लाइन में बनाए गए सत्र स्थल का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

दोनों पदाधिकारियों द्वारा स्वयं टीका भी  लिया गया। सत्र स्थल पर पहला टीका लेने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जनमानस को संदेश दिया गया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोग अपनी बारी आने पर बेहिचक टीका लें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनायक, डीएसपी मुख्यालय ललित मोहन पांडेय

, पुलिस लाइन पदाधिकारी शारदा शंकर, सुनील कुमार, डीआरयू की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि अर्शी खान, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चैबे, जिला स्वास्थ समिति के लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी,  सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश सहित पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।