चकुआ में लगा कोरोना टीकाकरण शिविर, 40 महिला-पुरुषों ने ली कोविड वैक्सीन

अम्बा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुटुम्बा प्रखंड के चकुआ गांव में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया।

इस दौरान कुटुम्बा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता एवं संस्था के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर टीका दिलवाया। बीडीओ ने कहा कि यह टीका सुरक्षित, भरोसेमंद एवं कोरोना संक्रमण से लड़ने वाला है। ऐसे में हर व्यक्ति को यह टीका लेकर खुद को सुरक्षित करने की जरूरत है।

बीडीओ ने बमेन्द्र एवं उनकी संस्था के द्वारा टीकाकरण के प्रति चलाई जा रही जागरूकता की सराहना की और कहा कि प्रखण्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर प्रखंड प्रशासन दृढसंकल्पित है। शिविर में 40 महिला-पुरुषों ने कोविड वैक्सीन लिया।