औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के बीच शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है। दूसरे प्रदेशों से सफर कर आनेवालों की आॅन स्पाॅट कोरोना टेस्टिंग शुरु कर दी गई है।
इसी कड़ी में विभागीय निदेश के आलोक में औरंगाबाद के प्रमुख रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड पर बाहर से आ रहे सभी यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रैंडम टेस्टिंग रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से कोविड-19 जांच की जा रही है।
जांच में कोरोना पाॅजीटिव पाये जा रहे लोगो को होम कोरेंटिन किया जा रहा है। यह जानकारी औरंगाबाद के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने दी।