शिविर लगाकर हुई कोरोना जांच, मिले दो पाॅजीटिव

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा के बनकट कैथी गांव में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए 110 लोगों का सैम्पल लिया गया। जांच में दो लोग पाॅजीटिव पाए गए। दोनो लोग बाहर मजदूरी करते थे।

दोनों में करोना का लक्षण नहीं दिखता था लेकिन गांव में जांच होने के कारण लोगों ने कहा कि आप लोग मजदूरी करते हैं। इधर उधर जाते हैं तो आप भी जांच करा लें। जांच कराने के दौरान दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पाॅजीटिव बताया, जिससे वह सहम गए।

स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों से कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और अपने आप पर विश्वास रखिये। यह बात लोगों ने सुनी तो उनसे दूरियां बनाने लगे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियो ने उनको अपने घर में 15 दिन रहने के लिए बोला और दवाइयां दी और टीका लगा कर उनको अपने घर में ही रहने की सलाह दी।