औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18) बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के प्रथम चरण के रंगमंच पर सोमवार को शाम 5 बजे तक नेता-अभ्यर्थी अपनी एक्टिंग कर चुके है। एक्टिंग के दौरान कारोना प्रोटोकॉल की भी इस हद तक ऐसी की तैसी कर चुके है कि यदि कोरोना का फिर से प्रसार बढ़ा तो इसके जिम्मेवार भी यही ठहराये जाएंगे। खैर अब जनता की बारी है। जनता की एक्टिंग ही इनकी चुनावी फिल्म को हिट और फ्लॉप करने वाली है। कल यानी बुधवार 28 अक्टूबर को औरंगाबाद जिले की 6 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियों की कलस्टर सेंटर के लिए रवानगी हो चुकी है। बुधवार को अहले सुबह यही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंचकर वोटिंग कराएगी। वही चुनाव-प्रचार बंद होने के बाद से असल गुणा-भाग चालू है। औरंगाबाद जिले की 6 सीटों के लिए कुल 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला कुल 18 लाख 10 हजार 700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। मतदाता जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें प्रमुख रुप से औरंगाबाद से भाजपा के रामाधार सिंह, कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह, ओबरा से जदयू के सुनील कुमार सिंह, राजद के ऋषि सिंह, नवीनगर से जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, रफीगंज से जदयू के अशोक कुमार सिंह, राजद के मो.नेहालुद्दीन, लोजपा के मनोज सिंह, कुटुम्बा से कांग्रेस के राजेश कुमार, हमसे के श्रवण भुईंयां, गोह से राजद के भीम कुमार, भाजपा के मनोज कुमार एवं रालोसपा के डॉ. रणविजय कुमार शामिल है। हालांकि इस बार के चुनाव में देखना यह भी है कि कोरोना काल में जब सब लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं, तब पिछली बार के मुकाबले इस बार के वोट प्रतिशत मे कितना बदलाव आता है।। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के प्रथम चरण के रंगमंच पर सोमवार को शाम 5 बजे तक नेता-अभ्यर्थी अपनी एक्टिंग कर चुके है। एक्टिंग के दौरान कारोना प्रोटोकॉल की भी इस हद तक ऐसी की तैसी कर चुके है कि यदि कोरोना का फिर से प्रसार बढ़ा तो इसके जिम्मेवार भी यही ठहराये जाएंगे। खैर अब जनता की बारी है। जनता की एक्टिंग ही इनकी चुनावी फिल्म को हिट और फ्लॉप करने वाली है। कल यानी बुधवार 28 अक्टूबर को औरंगाबाद जिले की 6 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियों की कलस्टर सेंटर के लिए रवानगी हो चुकी है। बुधवार को अहले सुबह यही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंचकर वोटिंग कराएगी। वही चुनाव-प्रचार बंद होने के बाद से असल गुणा-भाग चालू है। औरंगाबाद जिले की 6 सीटों के लिए कुल 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला कुल 18 लाख 10 हजार 700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। मतदाता जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें प्रमुख रुप से औरंगाबाद से भाजपा के रामाधार सिंह, कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह, ओबरा से जदयू के सुनील कुमार सिंह, राजद के ऋषि सिंह, नवीनगर से जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, रफीगंज से जदयू के अशोक कुमार सिंह, राजद के मो.नेहालुद्दीन, लोजपा के मनोज सिंह, कुटुम्बा से कांग्रेस के राजेश कुमार, हमसे के श्रवण भुईंयां, गोह से राजद के भीम कुमार, भाजपा के मनोज कुमार एवं रालोसपा के डॉ. रणविजय कुमार शामिल है। हालांकि इस बार के चुनाव में देखना यह भी है कि कोरोना काल में जब सब लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं, तब पिछली बार के मुकाबले इस बार के वोट प्रतिशत मे कितना बदलाव आता है।