- पटना जिले से मिले 2105 पाॅजिटिव
- 15 जिले सर्वाधिक संक्रमण की चपेट में
- औरंगाबाद भी 100 के पार
- एक दिन में संक्रमण से 27 की मौत
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में काेरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। आम लोगों की कोरोना को लेकर की जा ही लापरवाही का नतीजा है कि संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 13 अप्रैल को 4157, 14 अप्रैल को 4786 के बाद गुरुवार यानी 15 अप्रैल 6133 संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले पटना से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 2105 है। राज्य में अब सक्रिय केस बढ़कर 29078 हो गए हैं।
गुरुवार को किए गए 101236 टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 101236 टेस्ट किए गए। जिसमें 6133 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.05 फीसद पहुंच गई है। यह अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर है। इसके पूर्व बुधवार को संक्रमण दर 4.77 फीसद थी। जो विगत एक वर्ष की सबसे बड़ी संक्रमण दर थी। लेकिन आज मिले संक्रमितों ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
15 जिले सबसे ज्यादा संक्रमित
गुरुवार को आए टेस्ट के नतीजों के अनुसार राज्य के 15 जिले कोरोना के सर्वाधिक संक्रमण में है। इनमें पटना जिला भी शामिल है। पटना से गुरुवार को 2105 संक्रमित मिले हैं। पटना के अलावा भागलपुर से 601्र गया से 431, मुजफ्फरपुर से 265, बेगूसराय से 174, सारण से 171, प. चंपारण से 143, औरंगाबाद से 165, मुंगेर से 147, जहानाबाद से 131, सिवान से 123, सहरसा से 112, नालंदा से 109, रोहतास से 107, वैशाली से 105 संक्रमित मिले हैं।
सक्रिय दर में आ रही उछाल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट की माने तो राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से उछाल आ रही है। बुधवार को राज्य में संक्रण दर 4.77, मंगलवार को 4.44, सोमवार को 3.74 फीसद और रविवार को राज्य की संक्रमण दर 3.79 थी।
एक दिन में 27 की मौत
राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण ने 27 लोगों की जान ली है। इसके पूर्व बुधवार को एक दिन में 21 और मंगलवार को 14 लोगों की मौत हुई थी। 27 मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 1675 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बार की कोरोना लहर की चपेट में आने वाले लोगों की मौत का आंकड़ा बीते वर्ष की अपेक्षा काफी ज्यादा है।