रफीगंज सीएचसी में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जाना आरंभ

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 जनवरी को कोरोना का बूस्टर डोज का शुभारंभ किया गया।

अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बूस्टर डोज लेकर किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोगों ने बूस्टर डोज दिलवाया। बताया कि दूसरे डोज के 9 महीने के बाद अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंप के माध्यम से दिलवा ले।

साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है , हमेशा मास्क पहनकर रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहे। मास्क नहीं पहनने पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।ईस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, बीसीएम सनी कुमार, प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे, एएनएम राधा देवी, डाटा ऑपरेटर सुनील कुमार वर्मा एव अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।