किसानों की उम्मीदो पर खरे नही उतर रहे खाद के सहकारी बिक्री केंद्र, डीएओ ने खड़े किये हाथ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। खेती के मौसम में औरंगाबाद जिले में उर्वरको की कालाबाजारी चरम पर है। खाद के लिए हाहाकार मचा है।

ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद पाने की उम्मीद सहकारी ब्रिकी केंद्र ही कर सकते है। यही वजह है कि जिले के सहकारी संगठगों के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर किसानो की भारी भीड़ उमड़ रही है। किसान अहले सुबह से ही धान खरीदने आ रहे है। दिन भर लाइन में लगने पर भी किसी की खाद पाने की उम्मीद पूरी हो रही है तो कोई बैरंग लौटने पर मजबूर हो रहा है।

हद तो यह है कि कृषि महकमे के अधिकारियों ने इस मामले में हाथ खड़े कर दिए है। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि मौसम अनुकूल रहने के कारण इस बार ज्यादा मात्रा में धान की खेती हो रही है। इस कारण डिमांड ज्यादा है, जिसे पूरा करने में कठिनाई हो रही है। साथ ही औरंगाबाद जिले के लिए आबंटित खाद का रैक दूसरे जिले में लगने से भी परेशानी हो रही है। खाद की किल्लत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।