ठेकेदार ने काम करा नही दी मजदूरी, थाना में शिकायत

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नवीनगर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी मो. गुफरान ने औरंगाबाद निवासी ठेकेदार मुकेश सिंह पर मजदूरी कराकर पैसा नहीं देने को लेकर थाना में एक आवेदन दिया है।

https://liveindianews18.in/businessman-arrested-with-country-liquor/

आवेदन में कहा है कि मैं पेशे से एक बिजली मिस्त्री हूं। नवीनगर थाना के पीछे बन रहे नए बस स्टैंड में ठेकेदार मुकेश सिंह ने बिजली के वायरिंग का काम मुझसे 10 हजार में बात कर 3 दिन काम कराया। मेरे साथ 5 और मजदूरों ने भी काम किया।

उन्होने तीन दिन के बाद दूसरे इलेक्ट्रिक मिस्त्री को बुलाकर काम करवा लिया और मेरा पैसा नही दिया। हमेशा दो-चार दिन का समय देते रहे। 6 महीना हो चुका है लेकिन मेरा पैसा नहीं दिए। अब पैसा देने से भी इंकार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।