नक्सल विरोधी अभियान में लगातार पांचवें दिन भी मिले 12 आईईडी बम व बम पाउडर समेत आतंक के सामान, मौके पर ही किया गया विनष्ट  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के सफाये के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार पांचवें दिन भी आईईडी बमों समेत आतंक के सामानों की बड़ी खेप बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा के जंगलों में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतत् अभियान में शुक्रवार को शिकारीकुआं एवं आसपास के पहाड़ी क्षेत्र से 12 आईईडी बम समेत आतंक के सामानों की पुनः बड़ी खेप बरामद हुई है।

बरामद सामग्रियों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया है। इसके बाद भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

बरामद आतंक की सामग्रियों में 12 पीस आईईडी बम, 55 किलो आईईडी बम बनाने में इस्तेमाल किया जानेवाला अल्यूमिनियम पाउडर, एक पीस 12 वोल्ट की बैट्री, एक किलो सर्फ, एक किलो का स्टील केन 4 पीस, स्टील प्लेट 6 पीस, स्टील का एक फ्राई पैन, एक स्टील मग, चार बड़ा चम्मच, स्टील का तीन पीस डोंगा, 4 पीस टॉर्च की बैट्री, पांच पीस डीसी मोबाइल चार्जर, अमूल का दो किलो मिल्क पाउडर, एक पीस टेबुल लैम्प, दो पीस कोबरा टोपी, एक पीस काला बेल्ट, एक बॉक्स विभिन्न प्रकार की दवाईयां,

एक किलो नमक, एक पीस सेविंग किट, एक पीस काला डंगरी, एक कैंची, एक पीस मच्छरदानी, दो मीटर लाल कपड़ा, एक पीस सेलो टेप, 6 पैकेट ओआरएस पाउडर, 30 मीटर प्लास्टिक की रस्सी,  एक पीस पिठ्ठू बैग, तीन पीस पॉलीथिन शीट, एक गोदरेज ट्रेजरी, 8 पीस नक्सली साहित्य, एक छाता, एक स्टील ग्लास, 50 पीस नहाने का साबुन,

एक पीस सोलर प्लेट, एक पीस 50 लीटर का प्लास्टिक का ड्रम, एक पीस प्लास्टिक बालटी, एक पीस स्लीपिंग बैग, 4 पीस 15 लीटर का प्लास्टिक केन, दो पीस आईईडी का पुल स्वीच, 100 मीटर फ्लेक्सी वायर एक बंडल एवं दो किलो ग्रीस शामिल है। सभी सामग्रियों को मौके पर ही जलाकर विनष्ट कर दिया गया।