- एनएच-2 पर बारूण थाना के प्रीतमपुर के पास की घटना
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो जीटी रोड पर बारूण थाना क्षेत्र में प्रीतमपुर के पास शनिवार को देर शाम कंटेनर ने ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गएं। वही इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर हुई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान औरंगाबाद सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही एक अन्य घायल की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बारूण थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से दो घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)
