कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल तो अमेठी से इस नेता को उतारा चुनाव मैदान में

नई दिल्ली। रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म हो गया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं गांधी पर‍िवार के करीबी केएल शर्मा को पार्टी ने अमेठी से मैदान में उतारा है।

राहुल गांधी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस कार्यलय में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उधर, केएल शर्मा ने कहना है क‍ि अभी उनके पास अपनी उम्‍मीदवारी की जानकारी नहीं आई है।

कौन हैं केएल शर्मा?

केएल शर्मा मूलत: लुधियाना के निवासी हैं और लंबे समय से गांधी परिवार के करीबी हैं। अमेठी व रायबरेली में वही चुनावी रणनीति बनाने और संचालित करने का काम करते आए हैं। रायबरेली का जिम्मा तो वह अब तक पूरी तरह उठाते आए हैं। अमेठी में जरूर पिछले दो चुनाव उनके बजाय भोपाल निवासी राहुल के करीबी नेता चंद्रकांत दूबे कमान संभालते रहे हैं। हालांकि, वह इस बार नहीं दिख रहे। किशोरी लाल को सोनिया के लिए चाणक्य का किरदार निभाने वाला माना जाता है।