जुगनू शारदेय का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति : अकेला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर की साहित्यिक संस्था “साहित्यकुंज” ने गुरुवार को औरंगाबाद के निवासी एवं देश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार, कवि, कथाकार एवं लेखक जुगनू शारदेय के आकस्मिक निधन पर ऑनलाइन शोकसभा का आयोजन किया।

शोकसभा में वरीय पत्रकार अनामी शरण “बबल” कमल किशोर श्रीवास्तव(औरंगाबाद), एवं वरीय शिक्षक श्रीराम रॉय ने स्वर्गीय जुगनू शारदेय को एक निर्भीक व ईमानदार, पत्रकार बताते हुए कहा कि जुगनू शारदेय का निधन पत्रकारिता जगत एवं हिन्दी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है।

शोकसभा में पटना के वरीय कवि व कथाकार अरविन्द अकेला ने कहा कि जुगनू जी पत्रकारिता जगत में औरंगाबाद जिला के लिए शान थे। उनकी बातों में स्पष्टवादिता एवं अक्खड़पन था। शोकसभा में अनिल चंचल(मुम्बई), डॉ. अजय कुमार सिन्हा(कानपुर), डॉ. ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी “शैलेश”(वाराणसी), भारती जोशी(हरिद्वार), निर्मल जैन(जौनपुर), नेतलाल यादव (गिरीडीह), जनार्दन शर्मा एवं वरीय कवयित्री सुषमा सिंह ने स्वर्गीय शारदेय के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।