शिक्षा सेवक के निधन पर शोक सभा संपन्न

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर के बहुद्देशीय भवन में हसपुरा के राजकीय बुनियादी विद्यालय, डिंडिर में कार्यरत शिक्षा सेवक दिलबहादुर राजवंशी के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/blanket-distribution-among-the-poor/

शोकसभा की अध्यक्षता शिक्षा सेवक संघ के मीडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी ने की। शोकसभा में मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारन कर प्रार्थना की गयी। शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी।

इस मौके पर शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रामकेवल रजक, प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम रजक, धनंजय कुमार, हरिद्वार रिकियासन, सुदामा चैधरी, जितेंद्र कुमार, मोहन रजक, सूरज राम, शिक्षक उदय नारायण सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।