दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, मिला प्रमाण पत्र

जमुई (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। एस बी आई R seti के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया गया। सभी प्रतिभागियों को पापड़,आचारऔर मसाला पावडर निर्माण करने का गुढ़ सिखाया गया।

प्रशिक्षण में 27 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे 15 बीपीएल और 12 एपीएल थी। प्रशिक्षक राजेश रौशन और मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कुशल प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उपस्थित उपविकास आयुक्त आरिफ अहसन और आरसेटी निदेशक संजय कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।