बिहार में पूर्णतः चरमरा चुकी विधि व्यवस्था : आलोक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा के राज्य सचिव आलोक कुमार ने कहा है कि बिहार में विधि व्यवस्था पूर्णतः चरमरा चुकी है।

https://liveindianews18.in/road-safety-conscious-through-street-plays/

उन्होने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अपराधियों, दलालों, चाटुकारों की थानों मे बैठके लग रही है। इन्ही के इशारों पर थानों द्वारा कार्रर्वाइ की जा रही है। इसका अवलोकन और जांच औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में जनता दरबार लगाकर किया जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि इस सबंध मे जिले के आला अधिकारियों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है। उनसे जनता दरबार लगाने का अनुरोध किया गया परंतु अब तक इसे अनसुना करने का ही प्रतिफल है कि अम्बा थानाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान का जुल्म बढ़ता जा रहा है। यदि थानाध्यक्ष का यही रवैया रहा तो मोर्चा उनके विरूद्ध जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।