ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को मिले मुआवजा : सांसद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह जिले के विभिन्न प्रखंडों में ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

इसे लेकर उन्होने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 जनवरी को जबरदस्त ओला वृष्टि हुई हैं।

इससे किसानों को रबी फसल का काफी नुकसान हुआ है। मेरा सुझाव होगा कि विभिन्न प्रखंडों में हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा देने का कष्ट करेंगे।