कम्युनिस्ट नेता स्व. भुवनेश्वर सिंह की धर्मपत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र में बसडीहा पंचायत के दरमी कला गांव में औरंगाबाद के प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता रहे स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह की 80वर्षीया धर्मपत्नी विरती सिंह के निधन पर भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/abvp-released-the-poster-of-the-66th-national-session-of-the-organization/

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के राज्य सचिव आलोक कुमार ने की जबकि संचालन भगत सिंह क्लब गया के विकास भुवनेश्वर ने किया। कार्यक्रम में राजनीतिक बंदी रिहाई समिति के प्रदेश संयोजक सह पूर्व विधायक व निगरानी के पूर्व चेयरमैन रामाधार सिंह, रफीगंज पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य उदय कुमार सिंह, महासचिव सुरजीत कुमार सिंह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार सिंह, पंच उर्मिला देवी, सौरभ कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह विचार मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव सह अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, बेबी देवी, जयमंती देवी ने दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने दरमी कला गांव के प्रवेश स्थल पर स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह के नाम पर द्वार बनाने की घोषणा की। वक्ताओं ने कहा कि विरती सिंह जनवादी एवं क्रांतिकारी संघर्षों को आगे बढ़ाने में अपने पति स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह और उनके साथियों को अपना बहुमूल्य सहयोग एवं योगदान करती रही। देश में लोकतंत्र गंभीर संकट में है तथा कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका दुकानदार के भूमिका में आ गई है। एक तरफ किसान जहां आंदोलन और आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे है।ं वहीं मजदूर एवं शिक्षित बेरोजगार रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं। स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह एवं विरती सिंह के आदर्शों पर चलकर जनवादी एवं लोकतांत्रिक आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। इस दौरान नकुल सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, जनेश्वर यादव, सुदामा यादव, गोविंद चंद्रवंशी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।