काॅलेज का मना स्थापना दिवस

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज स्थित संजय सिंह यादव महाविद्यालय का ग्यारहवां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया।

समारोह का उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव सह महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि चैधरी साहब कहा करते थे कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव और किसान का विकास होगा। इस अवसर पर प्रो. सुमन कुमारी, उमेश कुमार, संगीता कुमारी, देवेंद्र कुमार, अभिनव यादव, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, युवा राजद नेता आरुष कृष्णौत, छात्र राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक कुमार, राहुल कुमार एवं छात्र एव छात्रा ने हिस्सा लिया।