औरंगाबाद में 14 जनवरी तक जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, 10-11 को हल्की बारिश की संभावना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में 10-11 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही अगले पांच दिनों तक आंशिक से मध्यम बादल छाये रहने की भी संभावना है।

इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चैबे ने यह जानकारी देते हुए बताया 10, 11, 12, 13 एवं 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 24.5, 25.5, 20.5, 24, 24 और न्यूनतम तापमान 13.5, 13, 11.5, 11, 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इस दौरान 6 से 8 किलोमीटर की गति से पूर्वा हवाओं के बहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नही मिलने वाली है और ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान है।कहा कि किसानों को सलाह है कि मौसम खराब होने पर किसी भी प्रकार के खरपतवारनाशी, फफूंदनाशी, कीटनाशक, दवा का छिड़काव नही करना चाहिए। मौसम साफ होने पर ही दवा का छिड़काव करें।