रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के एक कोचिंग सेंटर ने टॉप थर्टी परीक्षा आयोजन किया।
https://liveindianews18.in/nh-413-will-soon-be-a-fourlane-road-mp/
परीक्षा के माध्यम से 30 विद्यार्थियों का चयन करने की योजना है, जिन्हे 10वीं क्लास की निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। परीक्षा के संयोजन टीम के डॉ. संजय सिंह यादव, हिरालाल और शशि कुमार ने बताया कि परीक्षा के आयोजन का उदेश्य यह है कि रफीगंज प्रखंड के वैसे छात्र जो टैलेंट है पर गरीब है, वह अर्थभाव में पीछे न रह जाए।
इसी के लिए यह योजना बनाई गई है ताकि सफल छात्र अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार, मो. तबरेज, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार एवं रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे।