कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर सीएम ने की समीक्षा, अनलॉक टू में दी कई रियायत, जानिए

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आज बैठक हुई। बैठक में अनलॉक टू में कई चीजों पर रियायत देने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।

अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।