औरंगाबाद में 20 नवंबर तक छाए रहेंगे बादल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में 20 नवंबर यानी शुक्रवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। 21 नवम्बर से मौसम साफ होगा।

http://कोरोना काल में देव के कुष्ठ निवारक सूर्यकुंड में अर्ध्य नही दे सकेंगे छठ व्रती

कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चैबे ने बताया कि 20 नवंबर तक औरंगाबाद के अलावा देव, मदनपुर, कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड में बूंदा-बूंदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगा। गौरतलब है कि 18 नवंबर से लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है।

ऐसे में अचानक से मौसम में परिवर्तन होने के कारण व्रतियों के लिए फल समेत अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी करने में थोड़ी परेशानी भी हो रही है। वहीं धान कटनी समेत अन्य कृषि कार्य में लगे किसानों को भी मौसम परिवर्तन से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही झारखंड के पलामू क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हुई है, जिसका असर औरंगाबाद में भी दिखाई दे रहा है।