शुरू होगा स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति को स्थयित्व प्रदान करने के उदेश्य से औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में ‘स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान’ पुनः जनवरी माह में चलाया जाएगा।

https://liveindianews18.in/foreign-rifle-and-ied-recovered/

अभियान की जानाकरी देते हुए जिला सलाहकार-सीबी एवं आईईसी रौशन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत इस महीने के 01 तारीख से 07 तारीख तक की जाएगी। इसके अंतर्गत सभी गांवों में शौचालय का नियमित उपयोग, सभी के स्वास्थ्य, स्वच्छता को जीवन शैली में शमिल करना, व्यक्तिगत स्वच्छ आचरण का अनुपालन के लिए उतप्रेरण, सार्वजनिक स्थानो पर नहीं थूकना, पीने के पानी को साफ और सुरक्षित स्थान पर रखना, कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए लोगो को हमेशा मास्क का प्रयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोना एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन आदि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

साथ ही प्रखंड समन्वयक एवं कुशल स्वच्छाग्रहियों के सहयोग से व्यक्तिगत शौचालय तथा उसके उपयोग के अंतर को दूर कर खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को स्थाई बनाने में हर स्तर पर कार्य किया जाना है।