बारूण में “क्लीन विलेज ग्रीन विलेज” कार्यक्रम संपन्न

बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में क्लीन विलेज  ग्रीन विलेज की अवधारणा पर एक दिवसीय कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बारुण के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक स्मृति सिन्हा, जीविका की प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पिंकी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार मेहता एवं वार्ड सदस्य संजीत कुमार आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद युवा क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जीविका एवं नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल से सैंकड़ो युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  कहा कि एकल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें क्योंकि इसके डिस्पोजल की व्यवस्था नही है। अगर जलाते हैं तो प्रदूषण फैलता है जिससे हम बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। अगर स्वच्छता पर ध्यान न दिया जाए तो आमदनी से ज्यादा बीमारी में खर्च हो जाता है। स्वच्छता के लिए गांव के सभी युवाओं को संकल्पित होना होगा। इसके लिए सबसे पहले हम एक गांव का चयन कर स्वच्छता से सम्बंधित कार्य को निर्धारित करें एवं पूरी शक्ति के साथ गांव में सफाई एवं सौंदर्यीकरण कर एक उदाहरण प्रस्तुत करें, तब जाकर लोग प्रेरणा लेंगे। कार्यक्रम में जल बचाने एवं उसके समुचित उपयोग की भी शपथ दिलाई गई। अन्य अतिथियों ने अपने अपने माध्यम से वृक्षारोपण, साफ सफाई, जल बचाओ, एकल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रयाग कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, अंजली पांडेय, सन्नी कुमार, लौलेश कुमार, राहुल कुमार, आशुतोष मिश्रा एवं संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।