औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड में कदियाही से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता के नेतृत्व में नागरिकों के दस सदस्यीय शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज को उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कदियाही से ओबरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है। सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है। सड़क की स्थिति जर्जर होने से बच्चों की स्कूल गाड़ी गांव तक नहीं आ पाती है। बच्चों को दो से आठ किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ता है।
ज्ञापन लेने के बाद मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वस्त कराते हुए कहा कि सड़क निर्माण को लेकर अनुशंसा की जाएगी। जल्द ही सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ कराया जाएगा। शिष्टमंडल में जितेंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, सरोज कुमार, रोहित कुमार एवं नीतीश कुमार आदि शामिल रहे।