रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के अंचल अधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के 6 अगलगी पीड़ित परिवारो को सरकारी सहायता प्रदान की। पीड़ितो को सरकारी सहायता का चेक प्रदान किया गया।
अंचल अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर परसिया गांव में रविवार को अगलगी की घटना हुई थी, जिसमें सूर्य देव यादव, मानदेव यादव, धर्मदेव यादव, अनिल यादव एवं बुधनी कुंवर का घर, जानवर अनाज सहित अन्य सामग्री जल गया था।अरथुआ पंचायत के ढोल गांव में बिगु दास के घर में आग लगी थी। उसके घर में भी जानवर, अनाज सहित कई सामग्री जलकर राख हो गयी थी।
इन दोनो गांव के कुल 6 पीड़ित परिवार के बीच 9800 रूपये प्रति परिवार के दर से कुल 58 हजार 800 रुपये का चेक सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि अगलगी पीड़ितो को प्रदान की गई। पीड़ित परिवारों को उनके गांव में जाकर प्लास्टिक तिरपाल की व्यवस्था भी की गयी है। इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह, नाजिर नकुल राम, कर्मचारी दिलीप राय, शंभू बैठा, उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव आदि उपस्थित थे।