कुटुम्बा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार चोर ने बुधवार की दोपहर चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। अंबा थाना में शिकायत दर्ज कराने आए रौशन कुमार ने बताया कि गौरा मोड़ के समीप नवनिर्मित मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। किसी काम से वे घर के बाहर गए हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और उनके घर का दरवाजा खटखटाया। उनकी पत्नी द्वारा पूछे जाने पर चोर ने बताया कि भैया ने शौचालय साफ करने के लिए भेजा है। जब उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो चोर ने उनकी पत्नी के हाथ में पाउडर जैसी चीज रख दी। जिससे उनकी संवेदना क्षीण होने लगी। इसी बीच चोर ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गया। रौशन कुमार ने बताया कि आधे घंटे बाद जब उनकी पत्नी को होश आया तब उन्होंने फोन कर घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत तेलहारा के आवास सहायक रामबोला कुमार के साथ हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर 2:30 बजे आवास का जियो टैगिंग करने के लिए ढ़ोंगरा गांव जा रहे थे। उसी क्रम में रतिखाप मोड़ के आगे तथा नहर के पहले पल्सर बाइक सवार दो युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया। घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह बाइक पर सवार होकर उक्त रास्ते से जा रहे थे जहां चोर ने जबर्दस्ती उनका बाइक रुकवाया और एक नंबर पर फोन करने के लिए कहा। जब आवास सहायक ने फोन करने से मना किया तब चोर ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और कॉल करने लगा। इसके बाद चोर ने आवास सहायक को धक्का देकर बाइक छिनने का प्रयास किया। जब आवास सहायक ने विरोध किया तब चोर ने बाइक से चाबी निकाल ली और मोबाइल लेकर भाग निकला। हालांकि थोड़ी दूर जाने पर चोरों ने बाइक की चाबी सड़क पर फेंक दी। उक्त दोनों घटना के पीड़ितों द्वारा चोरों का हुलिया बताए जाने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों घटनाओं को उन्हीं दोनों चोरों ने अंजाम दिया है।