चिराग का चाचा पारस पर पलटवार, कहा-पापा से अध्यक्ष पद जबरन लेने का आरोप निराधार, मुझे अध्यक्ष बनवाने में चाचा पशुपति भी रहे है शामिल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोजपा(चिराग) के सुप्रीमो और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने लोजपा(पारस) सुप्रीमो तथा केंद्रीय मंत्री चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा रामविलास पासवान से पार्टी का अध्यक्ष पद छीनने के लगाये गये आरोप पर जोरदार पलटवार किया है।

औरंगाबाद की आर्शीवाद यात्रा पर आये चिराग ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि जब चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी में थे तो उस वक्त भी मेरे पिता रामविलास पासवान ने कई मौकों पर कहा था कि चिराग ही लोजपा का भविष्य है। शुरु से ही मेरे पिता का मुझ पर अटूट विश्वास रहा है।

इसी विश्वास की वजह से मुझे मेरे पिता ने पार्टी की कमान सौंपी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। मैने अध्यक्ष पद अपने पिता से जबरन नही लिया। चाचा जी इस तरह का निराधार आरोप लगाना बंद करे क्योकि पार्टी में सर्वसम्मति से उन्हे अध्यक्ष चुना गया है और उसमे चाचा जी भी शामिल रहे है।