बच्चों ने लिया नशामुक्त समाज बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने का संकल्प

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो )। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड द्वारा सुंदरगंज स्थित मध्य विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान तथा प्लास्टिक टाइड टर्नर कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ एकल यूज प्लास्टिक तथा नशा उन्मूलन पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों से अपील किया गया कि अपने घर के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों को एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करे। नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। सभी छात्र-छात्राओं को इस आशय का संकल्प भी दिलाया गया।

छात्रों ने संकल्प लिया कि हम अपने जीवन में कभी भी प्रयोग कर फेंकने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अपने घर के साथ समाज के अन्य लोगों को भी नशा पान नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्काउट के जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार  निर्देश के आलोक में किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभम कुमार एवं शिवम कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्थानीय अभिभावक गण उपस्थित रहे।