मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर सोमवार को गोद भराई रस्म अदायगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गर्भवती महिलाओं ने भाग लिये। महिलाओं के आंचल में चावल, हल्दी,दुब्बी,नारियल, फल आदि दिया गया। साथ ही हरी पत्तेदार सब्जी भी दिया गया।

सभी गर्भवती महिलाओं को सीडीपीओ द्वारा खान पान के बारे में बताया गया।जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियों में सहजन का पत्ता,धनियां का पता और पालक का साग एवं आयरन की गोलियां खाने को सलाह दिया गया।महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।
सीडीपीओ ममता रानी ने बताया कि सभी महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में आहार लेने के लिए पोषण की जरूरत होती है।पोषण की कमी होने से महिला में खून की कमी हो जाता है ।जिससे कुपोषण का शिकार होना पड़ता है।इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी,रेखा कुमारी, किरण कुमारी तथा पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी, हर्ष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।