मुख्य सचिव ने सभी डीएम-एसपी के साथ की उत्पाद मामलों की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षको के साथ बैठक कर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा की।

बैठक में सर्वप्रथम उत्पाद अधिहरण वादों के निष्पादन की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई। बताया गया कि औरंगाबाद जिले में सभी 06 उत्पाद न्यायालय को मिलाकर कुल 861 वादों का निष्पादन किया जा चुका है। इसके पश्चात नीलामी के लिए लंबित वाहनों के नीलामी की समीक्षा की गई।

मद्य निषेध विभाग की अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 41 वाहनों की नीलामी की जा चुकी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की अधीक्षक सीमा चैरसिया, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।