अम्बा(औरंगाबाद)श्री कृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति के द्वारा रविवार को सतबहिनी मंदिर परिसर में प्रभु श्री कृष्ण की छट्ठी मनाई गई। धार्मिक अनुष्ठान का उद्घाटन अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कृष्ण एवं उनकी लीलाओं का महिमा मंडन किया और अनुष्ठान के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की। इस दौरान मंदिर परिसर में हरी कीर्तन तथा भंडारा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजीव पांडेय, जदयू जिला महासचिव विरेंद्र मेहता पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, विक्की पाल, सोनू सत्या, राहुल कुमार, रामजतन शाह, दीपक पाठक, डब्लू कुमार, मनोज कुमार, ओम प्रकाश साव, रंजीत गोस्वामी, आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
