राज्य स्तर पर नंबर वन आने पर एसएचएस के केयर ने किया रफीगंज सीएचसी का निरीक्षण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। इंकवास रैंकिंंग में रफीगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बिहार में नंबर वन आने पर राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के केयर केके त्रिपाठी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  इंक्वास में बिहार में नंबर वन आया है। स्टेट हेल्थ सोसायटी के केयर ने यहां आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ सफाई एवं सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने कहा कि  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी व्यवस्थाएं एक प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र की तरह है।

इस स्वास्थ्य केंद्र को देखकर बाकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर औरंगाबाद के डीपीसी नागेंद्र प्रसाद केसरी, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिंहा, बीसीएम सनी कुमार, डॉ. पप्पू कुमार, विकास कुमार, निर्भय कुमार, लैब टेक्नीशियन  नदीम एवं रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।