कृषि कानून के विरोध में जाप का बेमियादी धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) का शहर के दानी बिगहा में अनिश्चितकालीन धरना लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

https://liveindianews18.in/zip-vacant-land-will-be-used-for-commercial-use-rescheduling-hot-market-rates/

दूसरे दिन के धरना का नेतृत्व कर रहे जाप युवा परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने कहा कि कृषि कानून काला कानून है। यह भारत की आत्मा पर चोट है। मोदी सरकार के राज में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है लेकिन किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन और बुरी होती जा रही है। बिहार में 92 फीसदी छोटे और सीमांत किसान है।

वर्तमान में राज्य में काम कर रहे पैक्सो से किसानों को किसी प्रकार का फायदा नहीं हो रहा है। बिचौंलिए और सरकार के लोग सारी कमाई कर रहे हैं। बिहार में पैक्स को खत्म कर मंडी सिस्टम लागू किया जाना चाहिए। वही जाप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बलिंदर यादव ने कहा कि जब भी आम जनता के अधिकारों की बात आती है, तो विपक्ष के नेता गायब हो जाते हैं। आज जब किसानों का भविष्य खतरे में हैं तो विपक्ष कहीं नहीं दिख रहा है। दूसरे दिन धरना पर बैठने वालों में रामजन्म यादव, रामपुकार गुप्ता, विक्की कुमार, राजकिशोर पांडेय, मो. जमील अख्तर, रजनीश कुमार, संतोष यादव, मुकेश गुप्ता एवं राजू कुमार सहित अन्य जाप नेता शामिल रहें।