नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा ने केंद्र सरकार से होली के पहले महंगाई को हर हाल में काबू में करने की मांग की है।
उन्होने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हिन्दू धर्म के महान पर्व होली मार्च में है लेकिन किसी के चेहरे पर रौनक नहीं है। इसका मुख्य कारण महगांई, बेरोजगारी एवं बेकारी की समस्या है। कहा कि जनता अभी कोरोना के आर्थिक मार से उबरी भी नहीं थी कि सरकार ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर किसान, मजदूर एवं छोटे व्यवसाईयों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही गरीबों के चूल्हे बुझने के कगार पर थे। वही सरकार ने दाम बढ़ा कर इसे पूर्णतः बुझाने का कार्य किया है। आज भारतीय लोकतंत्र दोराहे पर खड़ा है। एक तरफ लोकतंत्र से मिले अधिकार के साथ अपने मौलिक अधिकारों के लिए किसान, मजदूर, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सरकार तानाशाह की तरह कार्य कर रही है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान महगांई, बेरोजगारी एवं बेकारी के प्रति आकृष्ट कराते हुए कहा कि देश में अच्छे, विद्यालय, कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज, हर जिले में सुसज्जित हॉस्पिटल के साथ हर व्यक्ति के हाथ में कार्य के लिए घरेलू उद्योग धंधों की स्थापना होनी चाहिए। सरकार को व्यवस्था का निजीकरण कर कर्मियों को बेरोजगारी देकर जाति-धर्म पर सस्ती लोकप्रियता नही हासिल करना चाहिए। कहा होली के कुछ दिनों बाद बिहार में पंचायत चुनाव भी हैं। इसे देखते हुए सरकार महगांई पर रोक लगाएं।