औरंगाबाद में मना जल जीवन हरियाली दिवस, वैकल्पिक खेती से लेकर नई तकनीक पर हुई चर्चा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया।

इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा पटना के बामेती सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग भी देखी गई। इस अवसर पर ‘‘वैकल्पिक फसल, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों के उपयोग‘‘ विषय पर परिचर्चा भी की गई।

परिचर्चा में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार, रसायन विभाग के सहायक निदेशक, आत्मा के परियोजना निदेशक, भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण विभाग के उपनिदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न पहलुओं और परिचर्चा के निर्धारित विषय पर विस्तार से चर्चा की।