BRBCL में समारोह पूर्वक मना 75वां स्वतंत्रता दिवस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारतीय रेल और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम के रुप में नबीनगर में स्थापित बीआरबीसीएल पावर प्लांट में आजादी का अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

मुख्य समारोह में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएम जेना ने ध्वजारोहन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान संगिनी लेडिज क्लब की महिलाओं ने राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर उन्होने चिकित्सकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। साथ ही कारपोरेट सामाजिक उतरदायित्व निर्वहन के तहत परियोजना के आसपास के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों को सीलिंग फैन भी प्रदान किया।

इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में सीइओ ने परियोजना की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की चर्चा की। इस मौके पर बीआरबीसीएल के परियोजना महाप्रबंधक रवि प्रकाष, महाप्रबंधक(ओ एंड एम) आरसी राव एवं सहायक महाप्रबंधक(मानव संसाधन) अनिरुद्ध सिंह के अलावा परियोजना के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।