राज्यसभा सांसद डॉ० फैयाज अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, शिक्षा के क्षेत्र में है उनका बड़ा नाम

मधुबनी(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मधुबनी में राष्ट्रीय जनता दल राज्यसभा सांसद डाॅ. फैयाज अहमद के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है। आज सुबह से सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद राजद खेमे में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई मधुबनी के स्टेडियम के सामने अवस्थित उनके आवास जारी है। जानकारी के अनुसार डॉ० फ़ैयाज़ अहमद के खिलाफ छापेमारी मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भी की जा रही है। डॉ० फ़ैयाज़ अहमद बिस्फी से राजद के भूतपूर्व विधायक और वर्तमान में राजद कोटे से राज्यसभा सांसद बने हैं। डॉ० फ़ैयाज़ अहमद का मेडिकल कॉलेज के अलावे, स्कूल, बीएड कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान हैं। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह शुरू हुई छापेमारी में करीब 45 लोगों की टीम शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)