बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अम्बा में पूर्व जिला पार्षद के पति सुजीत मेहता की हत्या के विरोध में बारुण प्रखंड के जोगिया में रविवार की शाम जगदेव चौक से कैंडल मार्च निकाला गया।
मार्च में आसपास के दर्जनों गांवों के सैंकड़ो युवा शमिल रहे। मार्च में शामिल युवाओं ने सुजीत मेहता को न्याय दो, हत्यारो को अविलंब गिरफ्तार करो, हत्यारो को फांसी दो आदि नारे लगाएं। कैंडल मार्च का समापन विभिन्न मार्गों से होकर वापस जगदेव चौक आकर किया गया, जहां सुजीत मेहता की आत्मा के शांति के लिए हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
मार्च में शामिल टेंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी अरुण मेहता, जदयू नेता बलवंत कुशवाहा, अमरेंद्र कुशवाहा, संजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सुशासन की सरकार युवा जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने के विफल है।दिन पर दिन चोरी, डकैती, लूट, मर्डर की घटना हो रही है। ये घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शा रही है। कहा कि यदि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी नही होती है, सुजीत मेहता को न्याय नही मिलता है तो 12 अगस्त के बाद हमलोग समस्त युवा क्रांतिकारी समाज चक्का जाम करेंगे।