पटना में प्रदर्शन कर रहे एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कार्यालय के बाहर पटना पुलिस ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है। जिला और प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक सहायक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएसएम ऑफिस के समक्ष अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। जिसको लेकर पुलिस ने स्टूडेंट पर लाठीचार्ज किया।

बता दें कि बीपीएसएम यानी कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कार्यालय की है, जहां दफ्तर के बाहर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर संविदा पर नियोजन को लेकर हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, जिसके कारण कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें भी आई है। पुलिस ने मामला शांत करवाने की पूरी कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने और नतीजन लाठी चार्ज करना पड़ा।

वहीं प्रर्दशनकारियों को बीपीएसएम ऑफिस के पास से पुलिसवाले हटा रहे थे। जिला और प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक सहायक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने ऑफिस के बाहर हंगामा करना शुरू दर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जबरदस्ती हटाने लगे, जिसके बाद झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।