रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज पुल बनाने को लेकर चलाया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज एवं इस्माइलपुर के बीच प्रखंड कार्यालय के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने में आ रही बाधा को दूर करने के लिए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कहा कि रेलवे क्रॉसिंग क्रॉसिंग नंबर-19 बी इस्माइलपुर एवं रफीगंज के बीच निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के पहुंच पथ का बीएसएल आर गया जोन द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। इस रास्तें में 39 लोगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने का मामला उजागर हुआ था। इसे लेकर अतिक्रमण वाद संख्या-9/21-22 तथा 13/21-22 चलाया गया।

पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था तथा माईर्किंग के माध्यम से लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया था। कुछ लोगों द्वारा हटाया गया लेकिन अधिकांश लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में पुलिस बल के साथ उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अभियान में अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, रेलवे अमीन जितेंद्र प्रसाद, अंचल अमीन ज्योति नारायण, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंधक रजनीश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।