रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा मंगलवार को रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में अल्पसंख्यक, मुस्लिम परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को चिन्हित कर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
कैम्प के माध्यम से अल्पसंख्यक, मुस्लिम परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं से बिहार सरकार की कल्याण योजनाओं के तहत आवेदन फार्म जमा लिया गया। फॉर्म सबमिट करने के बाद 10 से 15 दिनों में महिला द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में सहायता राशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी।
शिविर में लगभग 30 महिलाओं का फार्म जमा हुआ। इस मौके पर विभाग के कर्मी शफीक आलम, सहायक उज्जवल कुमार, विकास मित्र अखिलेश कुमार, राम किशोर दास एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रेयाज कुरेशी आदि उपस्थित थे।